बीकानेर : एसपी प्रीति दिलाएगी न्याय, भूमाफियों में खौफ, बेवा का अनशन जारी, देखें वीडियो

बीकानेर : एसपी प्रीति दिलाएगी न्याय, भूमाफियों में खौफ, बेवा का अनशन जारी, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की एसपी प्रीति न्द्रा बेहद संवेदनशील है। एसपी ने अनशन पर बैठी बेवा को बुलाया और मामले को गंभीरता से लेते हुए बेवा को न्याय दिलाने के लिए थानाधिकारी को निर्देश दिए। दरअसल मामला यह है कि अक्कासर गांव में भूमाफियों द्वारा एक बेवा, गरीब महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया गया। जिसके चलते वह पिछले पांच दिनों से एसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठी है और यहां पर सुनवाई नहीं हुई तो महिला ने मंगलवार से आमरण अनशन शुुरू कर दिया। महिला का कहना है कि जब तक उसे न्याय नहीं मिलेगा तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा। अक्कासर निवासी जमना पत्नी स्व. भीखाराम सांसी ने बताया कि गांव में उसका एक कब्जेशुदा बाड़ा है जिसको गांव के भू-माफियाओं ने कब्जा कर आगे बेच दिया। न्याय के लिए वह समाज के मौजिज लोगों को लेकर 21 जनवरी को गजनेर पुलिस थाने गई थी। लेकिन वहां न्याय मिलना तो दूर की बात उसे व उसके साथ गए लोगों को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इससे दुखी होकर वह अफसरों, मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग रखी, लेकिन यहां पर भी उसे केवल आश्वासन ही मिला। मजबूर होकर 29 जनवरी से पुलिस अधीक्षक बीकानेर के कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठना पड़ा। धरने का पांचवां दिन है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं होने के कारण 1 जनवरी से अनशन शुरू कर दिया। दलित नेता पुनीत ढाल ने बताया कि मंगलवार को एसपी प्रीति चन्द्रा ने पीडि़त महिला को बुलाया और मौके पर थानाधिकारी को निर्देश दिए गए कि मामले की जांच कर पीडि़ता को न्याय दिलाया जाए। वहीं पीडि़त महिला का कहना है कि एसपी प्रीति चन्द्रा से उसे न्याय की उम्मीद है, लेकिन जब तक उसे अपनी जमीन नहीं मिल जाएगी तब तक अनशन जारी रहेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=mM1PO2js-u8

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |