[t4b-ticker]

बीकानेर एसपी के आदेश, कोटगेट पुलिस ने खोली खुंखार बदमाश की हिस्ट्रीशीट

खुलास न्यूज़, बीकानेर। लंबेसमय बाद पुलिस प्रशासन ने आदतन अपराधियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए हिस्ट्रीशीट खोलने का सिलसिला शुरू किया है।  आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए एक बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।  आज एसपी ने एक बदमाश की हिस्ट्रीशीट खोलने का आदेश कोटगेट थानाधिकारी को दिए। आदेश के बाद कोटगेट पुलिस ने खुंखार बदमाश सिकंदर अली पुत्र फारूख अली उम्र 28 निवासी गली नंबर 3 धोबी तलाई की हिस्ट्रीशीट पत्रावली बस्ता ए खोली गई है। अपराधी सिकंदर के खिलाफ बीकानेर के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार जैसे गंभीर अपराधों के कुल 7 प्रकरण पंजबीद्ध है।

Join Whatsapp