Gold Silver

बीकानेर एसपी कार्यालय बना बारात घर, देखे वीडियों

खुलासा न्यूज बीकानेर। इन दिनों बीकानेर एसपी कार्यलय एक बारात घर जैसा नजर आता है जहां एसपी दुल्हें की तरह आते है। यह गंभीर आरोप लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा ने लगाया है। गोदारा ने एसपी पर लगाए पक्षपात के आरोप,बढ़ते अपराध पर पुलिस को ठहराया जिम्मेदार लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने आज एसपी और कलक्टर से मुलाकात कर जिले में बढ़ रहे अपराध पर चिंता व्यक्त की और कार्रवार्र की मांग की। विधायक गोदारा ने बताया कि किसी तरह अपराधी ओर पुलिसकर्मी मिलकर जिले में अपराध को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि दो दिन पूर्व सेालर प्लांट में हुए हत्याकाण्ड के सम्बंध में पूर्व में आगह करने के बावजूद भी एसपी की और से कोई ठोस कदम नही उठाया गया। जिसके नतीजे में कल इस हत्याकाण्ड में घायल हुए युवक की मौत हो गयी। विधायक ने एसपी पर भी पार्टी विशेष का प्रचार करने का आरोप भी लगाया। विधायक ने कहा कि एसपी ने अपने व्हाट्सअप पर केन्द्रीय मंत्री के विरोध में एक स्टेटस लगाया।

https://youtu.be/n5IDvdaqADA

जिससे पता चलता है कि एसपी जिले की व्यवस्थाओं और आमजन के प्रति कितने सतर्क हैं। विधायक ने कहा कि एक तरफ तो एसपी पुलिसकर्मियों को सोशल मीडिया से परहेज का कहते है और खुद पार्टी बनकर स्टेटस लगाते हैं। इस सम्बंध में विधायक गोदारा ने एसपी के व्हाट्सअप का स्क्रीनशॉट भी दिखाया। विधायक गोदारा ने जामसर थानाधिकारी पर संगीन आरोप लगाए हैं।उन्होने सरकार से आग्रह किया है तुरंत प्रभाव से थानाधिकारी व एसपी को हटाया जाये और इन पर जांच की जाये थानाधिकारी इस हत्याकांड में लिप्त मिलेंगा।

Join Whatsapp 26