बीकानेर एसपी मेडिकल कॉलेज को मिला नया अध्यक्ष

बीकानेर एसपी मेडिकल कॉलेज को मिला नया अध्यक्ष

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज में सोमवार को हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन चुनाव में डॉक्टर अभिजीत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉक्टर योगेश साध को 48 वोट से हराकर आरडीए बीकानेर प्रेजिडेंट की सीट पर कब्जा जमाया। पहली बार संघर्षपूर्ण लग रहे इस चुनाव में चार प्रत्याशी मैदान में थे। कुल वेलिड 302 मतों में से डॉक्टर अभिजीत ने 171, डॉक्टर योगेश साध ने 121 वोट लिए। डॉक्टर शीशराम स्वामी 4 वोट लेकर तीसरे और 2 वोट के साथ डॉक्टर सौरभ चौथे स्थान पर रहे। आरडीए के अध्यक्ष बने डॉक्टर अभिजीत फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट से हैं। निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर राकेश चौधरी इसी विभाग से हैं। इससे पहले इसी विभाग के डॉक्टर महिपाल नेहरा लगातार दो बार अध्यक्ष रहे। इसी दबदबे को तोडऩे के लिए इस बार संघर्ष दिख रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |