
बीकानेर एसपी ने इन प्रशिशु उपनिरीक्षकों को लगाया इन थानों में





बीकानेर। जिला पुलिसजिला बीकानेर में पदस्थापित उपनिरीक्षक प्रशिशु को कानून व्यवस्था ड्यूटी के ध्यान में रखते हुए इनको शहर के अलग अलग थानों में लगाया गया है जिसमें धर्मवीर पुलिस थाना कोटगेट, नरेन्द्र कुमार पुलिस थाना जेएनवीसी, सुरेश भादू श्रीडूंगरगढ़, रमेश कुमार खाजूवाला, सुश्री मोनिका थाना सदर, सुश्री शारदा नोखा, जेठाराम मेघवाल नयाशहर, मुकेश को नोखा, रामगोपाल लूणकरनरसर, वीरचन्द नयाशहर व गौरव बोहरा को मुक्ता प्रसाद नगर थाने में लगाया गया है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |