
बीकानेर से खबर- बेटे को पीटा, मां के साथ की अश्लील हरकत, मुकदमा दर्ज





– खेत में घुस कर लज्जाभंग व मारपीट का मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के नाथवाना गांव के चक 249 आरडी निवासी महिला ने जबरदस्ती खेत में घुसकर लज्जा भंग कर मारपीट करने का पांच नामजद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार नाथवाना के चक 249 आरडी निवासी महिला ने एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि वह रविवार सुबह अपने खेत में मूंगफली में चल रहे फव्वारा संभालने गई तभी अचानक शंकरलाल,दलीप,चेतराम,भादर राम,रणजीत ने जबरदस्ती खेत में घुसकर मुझे पूछा की तुम्हारा लड़का चेतराम कहां है, हम उसे मारने आए हैं ओर सभी ने मेरे बाल पकड़कर खींचे व सिर में लाठी मारी तभी मैने शोर मचाया तो मेरा लड़का चेतनदास मुझे छुड़ाने आया तो उन लोगों ने मेरे लड़के के साथ भी लाठियों से मारपीट करने लगे तभी मैं भागकर अपने पति मनोहर दास को ढाणी से बुला कर लाई तो वह लोग मेरे लड़के को छोड़कर भाग गए ।
पुलिस ने महिला की लिखित रिपोर्ट पर 5 नामजद के खिलाफ जुर्म धारा 447,354,354ख, 323,143 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई भीम सिंह को सौंपी।


