बीकानेर : झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों को वितरित की सोलर लाइट

बीकानेर : झुग्गी-झोपडिय़ों में रहने वालों को वितरित की सोलर लाइट

बीकानेर। दयासागर मंदबुद्धि संस्थान की ओर से समता नगर स्थित कच्ची बस्ती के बच्चों को सोलर लाइट का वितरण किया गया। दयासागर मंदबुद्धि संस्थान के अध्यक्ष शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम अग्रवाल ने बताया की झुग्गी-झोपडिय़ों में यह सोलर लाइट बच्चों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। इसमें लाइट काफी देर तक रोशनी दे पाएगी, इसे सूर्य की रोशनी से चार्ज किया जा सकता है। डॉ श्याम अग्रवाल ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले जिला प्रशासन की पहल पर शैक्षणिक भ्रमण करने गए कच्ची बस्तियों के बच्चों को दयासागर मंदबुद्धि संस्थान के द्वारा गरम स्वेटर तथा सोलर लाइट का वितरण किया गया था, अब कुछ और बस्तियों में रहने वाले बच्चों को सोलर लाइट वितरित की गई। इस अवसर पर कच्ची बस्ती के बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। वही इनके लिए आगामी दिनों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने की बात कही। इस अवसर पर संस्थान के सहयोगी रणवीर सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |