
बीकानेर में एसओजी की बड़ी कार्रवाई, नकल मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी को किया गिरफ्तार




बीकानेर में एसओजी की बड़ी कार्रवाई, नकल मामले में फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। एसओजी ने बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकल के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एसओजी ने गुरुवार को राजस्व अधिकारी ग्रेड-सेकंड एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- चतुर्थ (स्वायत्त शासन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में नकल के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त मितेश कुमार को बीकानेर से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की शिकायतें मिली थी। जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण में सामने आया कि तुलछाराम कालेर और पौरव कालेर गैंग सालासर में रहकर परीक्षार्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल करवा रहे थे। इस संबंध में पुलिस थाना एसओजी में 19 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त मितेश कुमार पुत्र हरिराम, निवासी खारी थाना कालू जिला बीकानेर, स्वयं इस परीक्षा का अभ्यर्थी था और उसने पौरव कालेर गैंग से मिलीभगत कर ब्लूटूथ के जरिए नकल की थी। मामला दर्ज होने के बाद से वह फरार चल रहा था, जिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।




