
बीकानेर/ एसओजी ने धर्मशाला से किया गिरफ्तार, दो साथियों को भी दबोचा, जालौर पुलिस के हवाले किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। SOG की टीम ने शुक्रवार तड़के मुकाम की एक धर्मशाला से REET 2021 एग्जाम का पेपर लीक के एक और वांछित को गिरफ्तार कर लिया है।
जालौर के कूकावास के रहने वाले इराम के खिलाफ प्रदेश के कई जिलाें में एन.डी.पी.एस. एक्ट, शराब तस्करी, हत्या का प्रयास समेत 36 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। 28 सितंबर 2021 काे हुई रीट परीक्षा लीक हाेने के बाद से पुलिस इराम की तलाश में जुटी थी। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों काे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। नोखा सीओ भवानीसिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात रीट परीक्षा में वांछित अपराधी के मुकाम में छिपे हाेने की सूचना मिली। फिर नोखा सीआई ईश्वरप्रसाद व जसराससर एसएचओ देवीलाल की टीम ने उनके नेतृत्व में मुकाम की कई धर्मशालाओं व घरों की तलाश ली। इस दाैरान एक धर्मशाला की पार्किंग में सफेद स्कॉर्पियों खड़ी मिली। आरोपी के पास हथियार हाेने की सूचना थी। ऐसे में पुलिस ने धर्मशाला की घेराबंदी कर उसे दबाेचा। तलाशी में उसके पास से काेई हथियार नहीं मिला। उसके साथी भीनमाल निवासी राहुल बिश्नोई और सेवडी निवासी आसूराम बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया गया है। टीम ने उन्हें शुक्रवार दोपहर जालौर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस की टीम में
जालौर पुलिस की टीम में सांचोर सीओ रूपसिंह इंदा, रानीवाडा थानाधिकारी सवाईसिंह, स्पेशल टीम प्रभारी लालराम, बागरा थानाधिकारी तेजुसिंह, कोतवाली जालौर के उपनिरीक्षक खंभाराम, तकनीकी विशेष एसपी ऑफिस जालौर कांस्टेबल किशनलाल शामिल थे।


