[t4b-ticker]

बीकानेर- हत्या के विरोध में फूटा समाज का गुस्सा, विधायक सुमित गोदारा ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती रात को व्यापारी की गोली मारकर हत्या के विरोध में आज अग्रवाल समाज व व्यापारी वर्ग के लोगों ने कोटगेट पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस हत्या के विरोध में समाज में गुस्सा है। बता दें कि बीती रात को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पूगल रोड पर एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाया। आचार्यो के चौक से भट्टड़ों वाली गली की तरफ अग्रवाल देवचंद भवन के पास रहने वाले गिरिराज अग्रवाल (40) घर में ही अगरबत्ती-मोमबत्ती बनाने का काम करते थे। अपना माल दुकानदारों को सप्लाई कर कलेक्शन भी खुद ही करते थे। शुक्रवार को सायंकाल करीब छह बजे भी वह बाइक पर सवार होकर घर से निकले थे।

लूणकरणसर विधायक ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप
शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर आज कोटगेट पर जमकर विरोध- प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिले के एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की एसपी रात 8 बजे के बाद शराब पीकर सो जाते है। कानून व्यवस्था से उनको कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा शहर में अपराधियों और सटोरियों को सह दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने एसपी को हटाने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व यूआईटी चेयरमेन महावीर रांका, भाजपा नेता मोहन सुराणा, सुरेंद्र शेखावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, विजयमोहन उपाध्याय भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp