बीकानेर : जिले के इतने नवचयनित युवाओं को मिलेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र, रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

बीकानेर : जिले के इतने नवचयनित युवाओं को मिलेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र, रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

बीकानेर : जिले के इतने नवचयनित युवाओं को मिलेंगे सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र, रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
बीकानेर। रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होगा। इस दौरान विभिन्न विभागों में नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक बीरमाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के 15 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए नवचनित युवाओं को प्रात:10:30 बजे आना होगा। जहां सबसे पहले युवाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बुधवार को कार्यक्रम से जुड़े विभागीय अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। कार्यक्रम के ओवरऑल प्रभारी अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव होंगे। उन्होंने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम के दौरान बैठक, साउंड सिस्टम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दोपहर 12.30 बजे से किया जाएगा। इसके बाद डेढ़ बजे नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान जिले से पशुपालन विभाग के 158 पशु परिचर, 167 कनिष्ठ लिपिक, 83 कनिष्ठ अनुदेशक, शिक्षा विभाग के 74 अध्यापक लेवल-2 तथा 85 कनिष्ठ अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |