बीकानेर : डूडी पेट्रोल पंप पर चले थप्पड़-मुक्के, मुकदमा दर्ज

बीकानेर : डूडी पेट्रोल पंप पर चले थप्पड़-मुक्के, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीती रात डूडी पैट्रोल पंप पर विवाद करने के मामले में आज नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ हैं। इस सम्बंध में डूडी पैट्रोल पंप के सैल्समैन मनोज कुमार पोटलिया पुत्र कालुराम निवासी जायल ने तीन अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना कल रात लगभग साढ़े नो बजे की हैं। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि 3 अज्ञात आरोपियों ने कल रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास दो अलग-अलग मोटर साइकिलो में 100-100 रूपए का पैट्रोल भरवाया। जब प्रार्थी ने पैट्रोल के पैसे मांगे तो आरोपियों ने थप्पड़-मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी और गल्ले से रूपए निकालकर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मनोज कुमार को सौंपी हैं।

Join Whatsapp 26