
ब्रेकिंग: बीकानेर – बहनोई के साथ चली गई साली, मुकदमा दर्ज हुआ तो थाने में हुए पेश





– नाल थाने क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बहिन-बहनोई के साथ एक नाबालिग साली चली गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की पर कहीं पता नहीं चला। ऐसे में परिजन नाल थाने पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज कराने की इत्तला मिलते ही बहिनोई अपनी साली को लेकर नाल थाने में पेश हुए और पूरी जानकारी बंया की। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग लड़की को लेकर बालगृह मे छोड़कर आए है।
सउनि जगदीश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार नाल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की जो पिछले काफी दिनों से परेशान थी। ऐसे में वह अपनी बहिन-बहनोई को बुलाकर उनके साथ चली गई। पिछे से लड़की के परिजनों ने धारा 363 का मुकदमा दर्ज करवाया तो बहनोई नाबालिग को लेकर थाने में पेश हुए। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर लड़की के पिता से पूछताछ की उम्र संबंधी कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला। ऐसे में लड़की का कल मेडिकल करवाया जाएगा।


