Gold Silver

बीकानेर/ सिद्धि ने नागणेची जी पार्क का किया अवलोकन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नागणेची जी मंदिर पर्यावरण विकास समिति द्वारा विकसित किये गए पार्क का बीकानेर (पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी बाईसा ने अवलोकन किया । इस पार्क को विकसित करने के लिए समाज सेवी नरेश चुघ, उम्मेदसिंह राठौड़ सहित समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया । सिद्धिकुमारी बाईसा ने कहा कि ये शहर का अनूठा पार्क है जिसमे सैकड़ों वृक्ष के पौधे व फुलवारी के पौधे लगाए गए है जिन्हें देखकर लोग मोहित होते है। और पर्यावरण संरक्षण हेतु एक अच्छा प्रयास है। इस अवसर पर सिद्धिकुमारी बाईसा ने हारसिंगार का पौधा लगाया। इस अवसर पर अध्यक्ष उमेद सिंह जी राठौड़ उपाध्यक्ष भवानी सिंह तवर तथा समिति के सदस्यों ने विधायक सिद्धिकुमारी जी का स्वागत किया ।स्वागत करने वालों में नरेश चुघ, चंपालाल गेदर पार्षद जमन लाल गजरा पार्षद पुनीत शर्मा

रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, कर्मचारी नेता जितेंद्र नैयर , जिला मंत्री प्रमिला गौतम ,ज्योति विजयवर्गीय , शशि नैय्यर,पुनीत घई ,हर्ष जगी, भाजपा नेता पवन शर्मा, विजय माथुर भंवर सिंह जी बंगड़ी, बागवान अजीज , रमेश सहित सेकड़ो कायकर्ता उपस्थित थे।

Join Whatsapp 26