बीकानेर/ श्रीरामसर मां करणी मंदिर में मनाया जाएगा मां करणी का जन्मोत्सव

बीकानेर/ श्रीरामसर मां करणी मंदिर में मनाया जाएगा मां करणी का जन्मोत्सव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। वार्ड न 24 श्रीरामसर स्थित माँ करणी मंदिर में माँ करणी का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति 12 अक्टूबर 2021 सप्तमी को सुबह 9:00 बजे बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा । श्री करणी समर्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर पंवार ने बताया कि पिछले 9 वर्षों से मां करणी का जन्मोत्सव इसी प्रांगण में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । प्रथम नवरात्र के दिन कन्या पूजन किया जाता है और 9 दिनों तक गरबा महोत्सव होता है जिसमें आसपास के क्षेत्र की सभी महिलाएं व युवतियां बड़े ही हर्षोल्लास से मां करणी की सामने गरबा करती है । इसी क्रम में सप्तमी को मां करणी की शाही सवारी निकाली जाती है जो पूरे श्रीरामसर क्षेत्र की परिक्रमा करके पुन मंदिर में विराजित होती है यह सभी कार्य मुरली मनोहर धोरा के संत श्याम सुंदर दास जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होता है । अष्टमी के दिन हवन किया जाता है जिसमें आसपास की सभी भक्तजन आहुतियां देते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |