Gold Silver

बीकानेर / घटनास्थल से गोली, शिकारी की मोटरसाइकिल जब्त , दूसरे दिन वन्यजीव प्रेमियों पर दर्ज हुआ मुक़दमा, अनुसंधान में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । छतरगढ़ तहसील में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज एरिया के अंदर मोटासर गांव की रोही में दो व्यक्ति जो बंदूक की गोली से चिंकारा हिरण का शिकार कर मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के बारे में डालकर ले जा रहे थे । मोटासर की तरफ से आ रहे इंद्राज विश्नोई ने देख लिया तब अपने साथियों को सूचित कर शिकारियों का पीछा किया मौके पर शिकारी भंवराराम मेघवाल को मारे गए चिंकारा हिरण सहित पकड़ लिया व शिकारी काशीराम बावरी मोटरसाइकिल को छोड़कर बंदूक लेकर भाग गया उनकी सूचना जीव रक्षा संस्था बीकानेर को मिलने के बाद उप वन संरक्षक छतरगढ़ को दी गई ।

मौके पर वन विभाग के स्टाफ पहुँचा और घटनास्थल से एक चिंकारा हिरण बंदूक की गोली से मारा गया ज़ब्त हुई एक मोटरसाइकिल शिकारी की जब्त की गई ।

घटनास्थल पर मुकेश बिश्नोई जीव रक्षा सूरतगढ़ भी मौके पर पहुंचे साथियों को लेकर मौका निरीक्षण किया 4 नवंबर 2022 को छत्तरगढ़ रेंज कार्यालय में इन शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम मुकदमा नंबर 104 ऑब्लिक 76 दिनांक 4 नवंबर 2022 को किया गया ।

अब इस मामले को लेकर वन्यजीव प्रेमियों पर मुक़दमा छतरगढ़ थाना में sc st मारपीट का दर्ज करवाया गया है । इसको लेकर विरोध किया गया। अब पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है । पुलिस का कहना है की अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।

Join Whatsapp 26