
बीकानेर/ तस्कर से जुड़े थे एसएचओ के तार! किया लाइन हाजिर, एसपी योगेश कुमार ने की पुष्टि






खुलासा न्यूज, बीकानेर। तस्कर से तार जुड़े होने के मामले में हैड कांस्टेबल के बाद अब एसएचओ पर गाज गिरी है। इस सम्बंध में एसपी योगेश यादव ने दंतौर एसएचओ हरपाल सिंह को लाइन हाजिर किया है। एसपी यादव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो से जुड़े मामले में एसएचओ को लाइन हाजिर किया गया है। एसएचओ को विभागीय जांच के चलते लाइन हाजिर किया गया है।


