
बीकानेर- थानेदार का बढ़ा ब्लड प्रेशर,कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। घूसखोर थानेदार को पकड़े जाने के बाद अचानक बीपी जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला संभाग के हनुमानगढ़ से जुड़ा है। जहां पर मारपीट के मामले में राजीनामा करने के एवज में रिश्वत ले रहे एएसआई को एसीबी ने दबोचा था। जिसके बाद आज एसीबी थानेदार का मेडिकल करवाया गया। इस दौराप एएसआई पृथ्वीसिंह का ब्लेड प्रेशर बढ़ा हुआ था। जिसके बाद भर्ती करवाया गया है। अब एसीबी घूसखोर पुलिसकर्मी को छुट्टी मिलने के बाद कोर्ट में पेश करेगी। बता दे कि कल एसीबी ने खुईयां थाने के एएसआई को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया था।


