बीकानेर : दुकानों पर नहीं है रेट लिस्ट, लुट रहे शराब खरीददार, जिम्मेदारों की अनदेखी या मेहरबानी

बीकानेर : दुकानों पर नहीं है रेट लिस्ट, लुट रहे शराब खरीददार, जिम्मेदारों की अनदेखी या मेहरबानी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आबकारी विभाग के अनुज्ञापत्र धारी दुकाने निर्धारिट रेट से ज्यादा कीमतों में शराब बेच रहे हैं लेकिन रोकथाम व कार्रवाई करने के जिम्मेदारों की अनदेखी या मेहरबानी शराब खरीदने वालों की जेब जरूरत से ज्यादा खाली हो रही है। शराब दुकान संचालक विभागीय नियम-कायदों को धत्ता बता रहे हैं और नियमों की पालना कराने वालों की उदासीनता से के चलते शराब के खरीददार लुट रहे हैं।
खास बात यह है कि खरीदार भी यह जानने के बावजूद अधिक कीमत वसूली की शिकायत करने को आगे नहीं आ रहे है। गांवों में यह ज्यादा कीमत की वसूली कुछ ज्यादा हो रही है क्योंकि जब शहरी दुकानों की सख्ती से जांच पड़ताल जिम्मेदारों की ओर से नहीं हो पाती है। खुलासा टीम ने क्षेत्रों की शराब दुकानों को जाकर देखा तब एक भी शराब दुकान पर मूल्य सूची अंकित नहीं मिली और न ही मूल्य सूची का बोर्ड टंगा मिला। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पियक्कड़ों की जेब किस तरह काटी जा रही है। शराब दुकान से एक व्यक्ति ने खुलासा संवाददाता के सामने ही शराब खरीदी जिस पर 85 रुपए अंकित थी लेकिन दुकान संचालक ने 110 रुपए वसूले। खरीदने वाले ने आपत्ति भी की लेकिन अनसुना कर दिया। इसी प्रकार एक अन्य दुकान पर नाम न छापने की शर्त पर वहीं खड़े व्यक्ति ने बताया कि किसी पव्वे के 25 और किसी के 20 रुपए प्रिंट रेट से अधिक वसूले जा रहे हैं। यह व्यक्ति इस गांव का नहीं था। इसलिए उसने यह भी बताया कि खरीदी शराब के 30 से 40 रुपए प्रिंट रेट से ज्यादा लिए गए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |