
बीकानेर / दुकानदार पर किया जानलेवा हमला, हमलावरों ने धमकी दी की- तेरे साथ भी तेजू माली जैसा हाल होगा






– कोटगेट इलाक़े का है मामला
खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । कोटगेट इलाक़े में दुकानदार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है । हमलावरों ने दुकानदार को धमकी दी की- तेरे साथ भी तेजू माली जैसा हाल होगा । दुकानदार देवेश कपूर ने थाने में परिवाद दिया है परिवाद में बताया कि उनकी एक किरायशुद्धा दुकान है जो जूनामठ राजीव गांधी मार्ग पर स्थित है। आज शाम जब दुकान पर गया तो थोड़ी देर में आरिफ, कालू, खाली उर्फ खली व 5-7 अन्य आये उनके हाथ में चाकू सरिया लाठियां थी जिन्होंने आते ही मेरे ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। चाकू व अन्य हथियारों से वार करने से देवेश के कई जगह चोटे आई है। इस मामले में कोटगेट थाने में दिये परिवाद में बताया कि हमलावरों ने मारपीट करके धमकी दी कि हमें 5 लाख रुपये व किरायाशुद्धा दुकान हमें सुपुर्द कर देना नहीं तुझे और तेरे बाप को तलवार से काटकर फैंक देंगे। अगर समय पर मांग पूरी नहीं हुई तो तेरे साथ भी तेरे साथ भी तेजू माली जैसा हाल होगा । दुकानदार ने कोटगेट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने का परिवाद दिया है ।


