[t4b-ticker]

बीकानेर: दुकान में घुसकर की मारपीट, नगदी लूटने का आरोप

बीकानेर: दुकान में घुसकर की मारपीट, नगदी लूटने का आरोप

बीकानेर। छतरगढ़ थाना क्षेत्र में दुकान में घुसकर मारपीट करने और हजारों रुपये छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में चक 2 डीकेडी डंडी निवासी धन्नाराम पुत्र शेराराम मेघवाल ने मंगलाराम, पृथ्वीराज, सोनू सहित पांच–सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 23 दिसंबर को बस स्टैंड डंडी की बताई जा रही है। प्रार्थी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि बस स्टैंड के पास उसकी दुकान है। आरोप है कि सभी आरोपी एकराय होकर उसकी दुकान में घुसे और उसके भाई के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की और जाते समय दुकान से 20 हजार रुपये नकद छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp