Gold Silver

बीकानेर / दुकान संचालकों को एक बार फिर दी हिदायत, ज़रूर जान लें यह खबर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। डीसी नीरज के पवन के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आज भी जारी रहा। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने केईएम रोड से सादुलसिंह सर्किल से अतिक्रमण को हटाया। कार्यवाही के दौरान होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य की अगुवाई में यातायात व्यवस्था में बाधक बने खोखों को हटाया गया। वहीं कुछ दुकानों के आगे पड़े सामान को भी अंदर रखवाया गया। साथ ही दुकानों के आगे किये गये अतिक्रमण को लेकर दुकान संचालकों को एक बार फिर हिदायत दी गई। अतिक्रमण दस्ते को देख कई दुकानदारों ने तो स्वत: ही अपने सामान हटा लिये। जिन्होंने आनाकानी की उनके सामान को जेसीबी के जरिये हटाकर ट्रेक्टरों में डाल दिया गया।

Join Whatsapp 26