Gold Silver

बीकानेर- धर्मकांटे में दुकानदारी, बेचा जा रहा था पेट्रोल-डीजल, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  शनिवार को लूणकरनसर के एक गांव में धर्मकांटे में न सिर्फ अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी, बल्कि पेट्रोल और डीजल बेचने का अवैध धंधा भी जमकर हो रहा था। पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर इस धर्मकांटा संचालक पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लूणकरणसर उपखंड क्षेत्र के गांव राजपुरा हुड्डान में धर्मकांटा पर लोगों का आवागमन संदिग्ध लगने पर निरीक्षण किया तो पता चला कि धर्मकांटा के अंदर से शराब ठेका का अवैध प्रवेश द्वार बना रखा था और शराब बेची जा रही थी। वहीं धर्मकांटा के अंदर अवैध डीजल के ड्रम, पेट्रोल व माप तौल के उपकरण मिले। शेखसर चौकी इंचार्ज एएसआई बाबूलाल ने आबकारी विभाग व रसद विभाग को सूचना दी। आबकारी विभाग के एएसआई बनवारीलाल ने समय अवधि के बाद बीना अनुमत शराब बेचने के आरोप में लूणकरणसर के वार्ड नम्बर 3 निवासी सेल्समैन हाकम अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।वहीं रसद विभाग के अधिकारियों से वार्ता के बाद ए एस आई बाबूलाल ने धर्मकांटा के ताला लगा दिया है।अवैध पेट्रोल-डीजल के खिलाफ कार्रवाई रसद विभाग करेगा।

हरियाणा से अवैध आ रहा है डीजल

राजस्थान से लगती हरियाणा की सीमा से अवैध डीजल ला कर बेचने का कारोबार वर्षों से फल फूल रहा है,और प्रति लीटर करीब 8 रुपये का फर्क होने के कारण इस डीजल की ब्लेक में बिक्री होती है।लगभग हर गांव ढाणी और हाईवे के ढाबों पर अवैध डीजल का कारोबार लगातार जारी है।

Join Whatsapp 26