
बीकानेर/ निशानेबाजों ने गोल्ड और सिल्वर पदक पर लगाए निशाने





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अजमेर में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप में विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के निशानेबाजों ने 5 गोल्ड सहित 16 पदक प्राप्त किए। एकेडमी के डायरेक्टर व कोच विरेन्द्र चौधरी ने बताया कि सब जूनियर बालिका वर्ग में रक्षा ओझा,आन्नदी डेलू में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।लिटिल चैंपियन बालिका वर्ग में शिवानी बिश्नोई, पिंकी बिश्नोई ,कोमल खिलेरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। लिटिल चैंपियन पुरुष कैटेगरी में राहुल खिलेरी ,कुलदीप डेलू, दिव्यांशु पवार ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। पुरुष जूनियर वर्ग में यथार्थ बिश्नोई ने सिल्वर पदक पर कब्जा जमाया। 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में रामकुमार मैहला ,संदीप विश्नोई ,अभिषेक सिंवर ने टीम वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। सब जूनियर पुरुष वर्ग में कृष्णा चौधरी, संदीप धायल ,दीपक रामावत ने टीम वर्ग में ब्रांच मेडल हासिल किया। टीम के बीकानेर पहुंचने पर एकेडमी में जोरदार स्वागत किया गया। अकैडमी में राधेश्याम विश्नोई, प्यारेलाल बाटड़, प्रेम जी धारणीया, निरमा विश्नोई ने टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


