
बीकानेर : एसएचओ बिश्नोई निलंबित, एसपी ने जारी किए आदेश






खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के एक एसएचओ को निलंबित किया गया है। श्रीगंगानगर के पदमपुर थाना की एसएचओ अलका बिश्रोई को एसपी राजन दुष्यंत ने निलंबित कर दिया हैं। बिश्रोई को विभागीय जांच के चलते निलम्बित किया गया हैं। निलबंन काल के समय में बिश्रोई का मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाईन श्रीगंगानगर रहेगा। उल्लेखनीय है कि पदमपुर एसएचओ अलका बिश्रोई पर वर्तमान में विभागीय जांच चल रही हैं।


