
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पहुंचे बीकानेर. गर्मजोशी के साथ नाल एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत,देखे वीडियो





शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी पहुंचे बीकानेर. गर्मजोशी के साथ नाल एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत,देखे वीडियो
बीकानेर। राजस्थान की शिव विधानसभा से निर्वाचित निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। नाल एयरपोर्ट पर समर्थकों की भारी भीड़ ने JCB मशीनों से फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। बिना किसी दल या संगठन के समर्थन के भी भाटी ने अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया, खासकर युवाओं में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया।
पूगल फांटा, सुंदर विहार कॉलोनी, शोभासर, नूरसर फांटा, करणीसर और 682 आरडी पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। समर्थकों ने नारेबाजी के साथ रविन्द्र सिंह भाटी का स्वागत किया और उनके प्रति अपनी भारी श्रद्धा दिखाई।
भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि खेजड़ी वृक्ष राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर है और इसकी रक्षा के लिए कानून बनेगा। इसके अलावा उन्होंने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उनका यह बयान स्थानीय लोगों और युवाओं के बीच गहरी छाप छोड़ गया।
सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में शिरकत
भाटी ने बीकानेर दौरे के दौरान पूगल में ट्रैक्टर कंपनी के उद्घाटन, शेखासर में खेलकूद प्रतियोगिता, और गोपालसर में भजन संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में प्रमुख स्थानीय नेता भी उनके साथ नजर आए।
32 वर्षीय रविन्द्र सिंह भाटी अपनी सादगी और जनसरोकारों के मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं। बीकानेर में स्वागत के दौरान युवाओं का उत्साह और भीड़ इस बात का प्रमाण है कि वे केवल नेता नहीं, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बन चुके हैं।

