
बीकानेर : शर्मा ट्रेवल्स की बस पर हमला, तोड़े शीशे, यात्रियों में फैली दहशत




बीकानेर : शर्मा ट्रेवल्स की बस पर हमला, तोड़े शीशे, यात्रियों में फैली दहशत
बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में बस स्टैंड पर खड़ी शर्मा ट्रेवल्स की बस पर दिनदहाड़े कुछ युवकोंं ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर खड़ी शर्मा ट्रेवल्स की बस खड़ी थी, इसी दौरान एक कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने अचानक आते ही बस के आगे, पीछे और साइड के शीशेे तोड़े और फरार हो गये। घटना के समय बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों व दुकानदारों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि रूट पर चलने वाली बसों को लेकर यह हमला किया गया है। ग्रामीणोंं और स्थानीय लोगों ने हमला करने वालों को जल्द सेे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।




