बीकानेर/ पीएम मोदी पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने थाने बुलाया, नहीं माना तो किया गिरफ्तार

बीकानेर/ पीएम मोदी पर शेयर की आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने थाने बुलाया, नहीं माना तो किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  श्री डूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने के नापाक इरादे से फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने व एडिट आपत्तिजनक वीडियो शेयर करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के नाराज युवा श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचे। इन युवाओं ने थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को परिवाद सौंपते हुए श्रीडूंगरगढ़ निवासी साबिर कुरेशी के द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर देश के प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जाने की बात बताई व उसे गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान मदन दास स्वामी, दिनेश सारस्वत, प्रदीप जोशी, भवानीशंकर तावनियाँ, विक्रम सिंह, लोकेश गौड़, प्रवीण पालीवाल आदि मौजूद रहे। इस पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने युवाओं का समर्थन करते हुए पीएम की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने विक्रमसिंह व मौहल्ले वासी के से परिवाद लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी। पुलिस ने साबिर कुरेशी को समझाईश के लिए थाने बुलाया। यहां 52 वर्षीय साबिर तैश में आ गया व पार्थीगणो के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। आग बबूला हुए साबिर को काबू में लेकर समझाईश का प्रयास किया परंतु नहीं माना तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |