बीकानेर में फायरिंग प्रकरण : पिस्तौल सहित कई हथियार बरामद, दो नामजद , 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर में फायरिंग प्रकरण : पिस्तौल सहित कई हथियार बरामद, दो नामजद , 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में चल रही रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह रामपुरा बाईपास के गोल्डन मोटर गैराज में हुई गैंगवार में फायरिंग,तोडफ़ोड़ हथियारबाजी मामले में पुलिस ने अभी तक एक पिस्तौल, एक तलवार, एक कुल्हाड़ी बरामद की है। बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में शामिल 10 जनों को राउंडअप किया गया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण को लेकर गोविन्द प्रसाद पुत्र रामेश्वरलाल कुमावत द्वारा दी गई रिपोर्ट पर नयाशहर पुलिस ने 2 नामजद व 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि मनीराम व भंवर कूकणा व 20-25 अन्य जनों ने एकराय होकर फायरिंग की और ,तोडफ़ोड़ हथियारबाजी की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। परिवादी की दी रिपोर्ट में बताया कि गैराज में 1.5 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |