बीकानेर: सात वाहन जब्त, सवा लाख जुर्माना वसूला

बीकानेर: सात वाहन जब्त, सवा लाख जुर्माना वसूला

बीकानेर: सात वाहन जब्त,सवा लाख जुर्माना वसूला

बीकानेर। अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत तीसरे दिन सात वाहन जब्त कर सवा लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। खनन विभाग के अनुसार जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने में अवैध खनन करने पर रफीक के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज कराया गया है। कोलायत तहसील के ग्राम किशनायत बुधान में अवैध खनन करने पर लूणकरनसर तहसील के शाजरासर निवासी हरिराम जाट एवं सर्वोदय बस्ती निवासी शेरसिंह के खिलाफ गजनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। श्रीडूंगरगढ़ में एक जेसीबी मशीन, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी, जिन्हें श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को सुपुर्द किया गया है। अवैध खनने करने वालों से एक लाख 18 हजार रुपए राशि का जुर्माना वसूला गया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि अभियान के तहत मंगलवार को 9 वाहन जब्त किए गए। 160 टन खनिज जब्त किया गया। दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिला परिवहन अधिकारी भारती नथानी ने बताया कि अवैध खनन का परिवहन करते पाए जाने पर 25 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनसे 6 लाख 62 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा सात गाड़ियों को सीज किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |