
बीकानेर से खबर- फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर भेजे अश्लील मैसेज, युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पैन ड्राइव में से फोटो लेकर युवती का फर्जी इंस्ट्राग्राम बनाकर अश्लील मैसेज भेजने का मामाला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए युवती के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी मनोज शर्मा खुद कर रहे है।
प्रार्थियां ने बताया कि आरोपी युवती ने उसकी पेन ड्राइव ली उसके बाद पेन ड्राइव में से फोटो लेकर उसका फर्जी इंस्टाग्राम बनाकर अश्लील मैसेज भेजे। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवती मनीषा पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


