[t4b-ticker]

बीकानेर : बस स्टैंड के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पहचान के प्रयास जारी

बीकानेर : बस स्टैंड के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पहचान के प्रयास जारी
बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र के 7 पीएचएम बस स्टैंड के पास सडक़ किनारे एक अज्ञात युवक का शव लावारिश हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों से शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे खाजूवाला थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी हरपाल सिंह घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर खाजूवाला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। खबर लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस द्वारा युवक की पहचान के प्रयास शुरू किए और आसपास के क्षेत्रों में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

Join Whatsapp