
बीकानेर:अकेली महिला को देखकर युवक घुस गया घर में और कर डाला यह शर्मनाक कांड






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के नाल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां एक युवती के साथ घर में घुसकर उसके साथ छेडछाड कर बार बार उसको अपनी हवस का शिकार बनाया है। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाल थाना क्षेत्र के एक युवती ने एक युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जगाराम पुत्र मोहन जाति नायक जो जब मै घर में अकेली थी तब मेरे घर घुस गया और मेरे साथ छेड़छाड करने लगा तथा दुष्कर्म किया बाद में मुझे आये दिन धमकाता और इस तरह से कई बार जगाराम ने अपनी हवस को पूरी करने के लिए मेरे साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने जगाराम के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर जांच विक्रमसिंह पुनि को दी गई है।


