
बीकानेर / जानलेवा हमला करने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ़्तार, पूछताछ जारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नोखा पुलिस ने घर में सो रहे तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने के मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आज आरोपी जोधाराम को बीकानेर से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से इस सम्बंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने प्रार्थी सुशील कुमार द्वारा 11 अगस्त को दर्ज करवाए गए मामले में कार्रवाई की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने भाई व एक अन्य जानकारी के साथ घर में सो रहा था। इसी दौरान रात के समय में जोधाराम व उसके पिता मूलाराम हमारे घर में कूदे और लाठियों व लोहे के सरिये से हमला कर दिया। जिसमें तीनों को गंभीर चोटें लगी। जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 62 वर्षीय मूलाराम को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था और आरोपी का बेटा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।


