[t4b-ticker]

बीकानेर : एसडीएम दिव्या की गाड़ी रूकी तो लोग रह गए दंग, थोड़ी ही देर में होने लगी वाहवाही

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम दिव्या चौधरी द्वारा तीन घायल व्यक्तियों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाने के मानवीय कार्य की चहुंओर वाहवाही हो रही है। दरअसल हुआ यूं कि एसडीएम दिव्या ऑफिशियल कार्य से अपनी गाड़ी में सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान उपखण्ड कार्यालय से कुछ ही दूर एनएच 11 पर भीड़ लगी हुई देखी। एसडीएम चौधरी ने भीड़ का कारण पूछा तो दो बाइकों की आपस में टक्कर होना बताया गया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये थे। जिस पर एसडीएम दिव्या चौधरी ने मानवता दिखाते हुए तीनों घायल युवकों को अपनी गाड़ी में बिठाकर श्रीडूंगरगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टर्स को उचित इलाज के निर्देश दिए। इसकी जानकारी जब कस्बेवासियों को मिली तो एसडीएम दिव्या के इस मानवीय कार्य की सराहना चहुंओर होने लगी।

Join Whatsapp