बीकानेर : एसडीएम दिव्या चौधरी फील्ड में, लटके मिले ताले, नोटिस जारी, होगी कार्रवाई

बीकानेर : एसडीएम दिव्या चौधरी फील्ड में, लटके मिले ताले, नोटिस जारी, होगी कार्रवाई

श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी दिव्या चौधरी ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी के अतिरिक्त कार्यभार को निभाते हुए मंगलवार को क्षेत्र की ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी पांच ग्राम पंचायतों में पहुंची और हैरानी की बात यह है कि पांच में से चार ग्राम पंचायत भवनों पर तो ताले ही लटके मिले। जबकी राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि सभी पंचायत भवन नियमित रूप से खोले जाएं। दिव्या चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत कितासर भाटियान, आड़सर, ठुकरियासर और तोलियासर में पंचायत भवन बंद मिले एवं ई-मित्र भी बंद मिले। केवल ग्राम पंचायत बिग्गा का भवन खुला मिला एवं वहां निरीक्षण करते हुए उपस्थित पंचायत सहायक से विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी के बारे में पूछा गया। बंद मिलने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों एवं रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है एवं बंद मिलने वाले ईमित्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश ब्लॉक प्रोग्रामर को दिए गए है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |