Gold Silver

बीकानेर/ स्कूल्स एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ी

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा नौं से बारहवीं तक 31 अगस्त तक एडमिशन हो सकते हैं, वहीं कक्षा एक से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को पूरे सेशन में कभी भी एडमिशन दिया जा सकता है। शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

दरअसल, सोमवार को ही नौवीं से बारहवीं तक के स्कूल्स में एडमिशन की लास्ट डेट थी। ऐसे में प्राइवेट स्कूल्स ने आज ही एडमिशन बंद कर दिए थे। सभी स्टूडेंट्स की लिस्ट भी शिक्षा विभाग की साइट पर अपडेट करनी होती है,जो कर दी गई। इस बीच सोमवार शाम शिक्षा निदेशालय ने नया आदेश जारी करते हुए लास्ट डेट 16 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी। वहीं क्लास एक से आठ तक के स्टूडेंट्स को पूरे सेशन में कभी भी एडमिशन की छूट दी है।

Join Whatsapp 26