बीकानेर/ स्कूल संचालक की मनमानी, नहीं दे रहे टी.सी, स्टूडेंट के पिता को दी मुकदमे में फंसाने की धमकी - Khulasa Online बीकानेर/ स्कूल संचालक की मनमानी, नहीं दे रहे टी.सी, स्टूडेंट के पिता को दी मुकदमे में फंसाने की धमकी - Khulasa Online

बीकानेर/ स्कूल संचालक की मनमानी, नहीं दे रहे टी.सी, स्टूडेंट के पिता को दी मुकदमे में फंसाने की धमकी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। निजी स्कूल फीस वसूलने के लिए अभिभावकों को लगातार परेशान कर रहे हैं। ताजा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है, जहां एक प्राइवेट स्कूल से टी.सी. मांगी तो स्कूल संचालक ने डबल फीस जमा कराने पर ही टीसी दिए जाने का फरमान सुना दिया। इतना ही नहीं डबल फीस जमा नहीं करवाने पर स्कूल संचालक ने स्टूडेंट के पिता को झुठे मुकदमें में फसा डालने की धमकी भी दे डाली।दरअसल यह मामला उदयरामसर स्थित प्राइवेट स्कूल भगवानी देवी से जुड़ा है। इस स्कूल के संचालक कुलदीप यादव पर मनमानी फीस वसूलने का आरोप लगाया गया है। साथ ही पूरी फीस जमा नहीं करवाने पर अभिभावक को मुकदमें में फंसा डालने की धमकी भी दी गई है। इस संबंध में अभिभावक सुरजाराम जाट ने गंगाशहर पुलिस थाने में परिवाद दिया है। अभिभावक ने बताया कि स्कूल संचालक लगातार तंग- परेशान कर रहा है, उसके दोनों बच्चों की फीस जमा करवा दी गई है फिर भी टी.सी. नहीं दे रहा है, जिससे उसके बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है और भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह कलक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी और माध्यमिक शिक्षा निदेशक से भी मुलाकात करेंगे।

इनका कहना है :
फीस जमा है तो टी.सी. रोकी नहीं जा सकती। ऐसा मामला आएगा तो निश्चिततौर पर जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
– सुरेन्द्र सिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक मुख्यालय

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26