बीकानेर में स्कूली बच्चे भ्रमित !, खुलासा ने जानी सच्चाई

बीकानेर में स्कूली बच्चे भ्रमित !, खुलासा ने जानी सच्चाई

– खुलासा न्यूज़ ने की टाईगर युधिष्टर सिंह भाटी से बातचीत

– कोई स्वैच्छिक हड़ताल रखे वो अलग बात , हमारी तरफ़ से कोई हड़ताल नही है : भाटी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कल टैक्सी चालक हड़ताल रखने की अलग-अलग जानकारी होने से की ख़बर को लेकर स्कूली बच्चे भ्रमित हो गए। ऐसे में खुलास न्यूज़ ने टाईगर युधिष्टर सिंह भाटी से बातचीत कर सच्चाई जानी तो सामने आया कि कल भारतीय जनता वाहन चालक संघ व टाईगर यूनियन सिर्फ परिवहन विभाग का घेराव करेगी इसके बाद एडीएम सिटी से वार्ता की जाएगी। वार्ता सफल रही तो ठीक अन्यथा अगले दिन यानी शनिवार को टैक्सी चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। भाटी ने बताया कि कल टैक्सी चालक की हड़ताल नहीं है, कोई स्वैच्छिक हड़ताल रखे वो अलग बात।
ज्ञात रहे कि परिवहन विभाग की दमनकारी नीति के खिलाफ भारतीय जनता वाहन चालक संघ व टाईगर यूनियन की आज बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल यानी शुक्रवार को परिवहन विभाग के आगे प्रदर्शन किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |