
बीकानेर/ स्कूल प्रशासन नहीं बना सकेंगे दबाव, निदेशक ने जारी की एसओपी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी एसओपी में कहा गया है कि शिक्षा विभाग की ओर से हाल ही में जारी कार्यक्रमों को ऑनलाइन जारी रखा जाएगा। ई कक्षा के साथ ही स्टार नाम से भी एक कार्यक्रम जारी किया था। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए व्यवस्था जारी रहेगी। बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उनके गार्जन की लिखित अनुमति लेनी होगी। पूर्व में अगर अनुमति ली गई है तो भी दोबारा अनुमति लेनी होगी। प्राइवेट स्कूल के संचालकों को हिदायत दी गई है कि वो अपने स्कूल में पढ़ाने वाले और गैर शैक्षणिक काम करने वाले कार्मिकों को दो दो डोज लगाने के बाद ही स्कूल में अनुमति दें। यहां तक कि ऑटो ड्राइवर को भी दो डोज लगी होनी चाहिए। सरकारी स्कूल में आने वाले टीचर्स के लिए भी डबल डोज अनिवार्य है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



