बीकानेर/ सर्वटा की टीम ने फ्रॉड किए गए लाखों रुपए बचाए, अपील-फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें ये नंबर, हमेशा फोन में सेव रखें

बीकानेर/ सर्वटा की टीम ने फ्रॉड किए गए लाखों रुपए बचाए, अपील-फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें ये नंबर, हमेशा फोन में सेव रखें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेश कुमार द्वारा जिले में बढ़ते हुए साईबर फाईनेंन्सियल अपराधों की रोकथाम हेतु बीकानेर के सुपरविजन में रमेश सर्वटा, पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में साईबर क्राई रेस्पॉन्स सैल टीम ने त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी साधनों का प्रयोग करते हुए अब तक पीडि़तों के कुल 5,33,963 रुपए बचाये गए हैं।

अपील
अगर आपके साथ भी फ्रॉड हुआ हैं तो घबराएं नहीं बल्कि फ्रॉड होने पर तुरंत डायल करें 100, 0151-2206992, 9530413959, 7877045498 नंबर। यह नंबर हमेशा फोन में सेव रखें ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |