
बीकानेर/ सरपंच संघ की हुई जीत, सरकार ने जारी किए आदेश, बीडीओ चौधरी का हुआ ट्रांसफर






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। आखिर बीडीओ अभिमन्यु चौधरी का ट्रांसफर हुआ है। राज्य सरकार ने ट्रांसफर के आदेश जारी करते हुए सूरतगढ़ से पीलीबंगा किया है। सरंपचों के आंदोलन को देखते हुए यह निर्णय लिया है। सरपंच गणेश गोदारा ने कहा कि आखिर सच्चाई की जीत हुई है। अब महिला सरपंच व पंचों को टंकी से उतारने की तैयारी की जा रही है। थोड़ी देर में टंकी से सरपंच पपली देवी और अन्य पंच उतरेगी।


