बीकानेर से खबर- सरपंच पति ने लहराई तलवार, दी जान से मारने की धमकी !, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर से खबर- सरपंच पति ने लहराई तलवार, दी जान से मारने की धमकी !, जांच में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। रुपए नहीं देने पर सरपंच पति सहित 17-18 अन्य व्यक्तियों ने सुपरवाईजर को जान से जान से मारने की धमकी देने आका मामला सामने आया है। इस संबंध में सुपरवाईजर की रिपोर्ट पर जामसर पुलिस ने सरपंच पति सहित कई जनों पर आईपीसी की धारा 386,341,143 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच एएसआई आदेश कुमार को सौंपी गई है।

यह है पूरा मामला
मामला जामसर थाना क्षेत्र के जगदेववाला का है, जहां चक 417 आरडी में सोलर पॉवर प्लांट बन रहा है। परिवादी कैथल निवासी अमन शर्मा ने बताया कि उसकी कम्पनी ने प्लांट में चार दीवारी बनाने का काम ले रखा है और वह इस काम का सुपरवाईजर है। आरोप है कि जगदेववाला सरपंच के पति भंवरलाल मेघवाल, बिशनाराम व 17-18 अन्य लोगों ने इसी कम्पनी के प्रोडक्ट मेकिंग सेन्टर पर आये ग्रिड आदि माल के वाहन को रोककर पांच हजार रूपए की मांग की। आरोपियों द्वारा पैसे देने पर ही कार्य करने की अनुमति प्रदान करने की बात कही गई। आरोप है कि सरपंच पति सहित अन्य लोग लाठी,सरिये व नंगी तलवारे लहरा रहे थे। आरोपियों ने पैसे न देने पर सुपर वाईजर को जान से मारने की धमकी दी बताते हैं। वहीं सुपर वाईजर ने बताया कि आरोपियों द्वारा कम्पनी के मालिक के नम्बर पर वॉटï्सअप कॉल कर धमकियां दी गई,जिसकी रिकॉर्डिंग परिवादी ने पुलिस को उपलब्ध करवाई हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |