बीकानेर सरपंच चुनाव इफेक्ट : नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में हालात बेकाबू, प्रशासन नाकाम

बीकानेर सरपंच चुनाव इफेक्ट : नोखा और श्रीडूंगरगढ़ में हालात बेकाबू, प्रशासन नाकाम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गांव की सरकार चुनने का उत्साह शहर में चिंता फैला रहा है। गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना तो दूर मास्क व सेनेटाइजर का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा, ऐसे में कोरोना भयानक रूप ले सकता है। जिले की दो तहसीलों में हालात बेकाबू है, जगह-जगह कोरोना का खतरा बना हुआ है। स्थिति यह है कि श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में दिनों-दिन कोरोना के नए केस बढ़ते जा रहे है। इसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए है।
सरपंचों के चुनाव में सोशल डिसस्टेंसिंग, मास्क सहित कोरोना नियमों की पालना करवाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम है। प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना होगा वरना हालात भयानक होगा। चिंता इस बात को लेकर है कि पिछले कुछ दिनों से कई शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में चुनावी ड्यूटी में संक्रमित से मिले किसी शिक्षक को कोरोना हो गया तो फिर दूसरे भी चपेट में आ सकते हैं। जिले में पंचायतरीराज चुनाव चल रहे हैं। अब तक तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं चतुर्थ चरण बाकी है। चुनाव को लेकर गांवों में उत्साह है। वहां सभाओं के साथ मेलजोल का दौर चल रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी आ रही है जो शहरवासियों की चिंता बढ़ा रही है। खास कर चिंता इस बात को लेकर है कि गांवों में कोरोना नियमों की पालना होती नजर नहीं आ रही। वहां की तस्वीरें यह बता रही है कि अब मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग लगभग बंद हो गया है तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही।

कड़ाई से हो पालना
कोरोना संक्रमण को लेकर नियमों की पालना कड़ाई होगी तभी संक्रमण का खतरा कम हो सकता है। चुनाव के दौरान इसका विशेष ध्यान रखा जाए। चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों से अपील है कि वे कोरोना नियमों की पालना कर अपने कर्तव्य को निभाएं।
– डॉ. बी.एल.मीणा, सीएमएचओ, बीकानेर

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |