
बीकानेर: ‘सरपंच व उसके भाई ने मौत के मुंह तक पहुंचाया’, पढ़ें पूरा प्रकरण






– जमीन पर कब्ज़े के हक़ को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
– ग्राम पंचायत पलाना का मामला
दोनों ही पक्षो ने देशनोक थाने में दी शिकायत
कॉलरी माइंस कंपनी की बताई जा रही जमीन,
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सरपंच व उसके भाई ने मौत के मुंह तक पहुंचाया है। ऐसी ही कुछ शिकायत एक व्यक्ति ने देशनोक थाने में की है। मामला जमीन पर कब्जे से जुड़ा हुआ है, एक पक्ष ने किया कब्ज़े का दावा तो दूसरे ने किया खरीद का दावा। जानकारी के अनुसार पलाना निवासी विशनसिंह पुत्र धन्नेसिंह ने पुलिस थाना देशनोक में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि मेरा एक प्लॉट , जिसका पुराना कब्जा है और तारबंदी व बाड़ की हुई है। इस प्लॉट की तारबंदी सरपंच रामगोपाल सियाग व उसका भाई अमरचंद सियाग उठाकर ले गए और मेरे प्लॉट पर कब्जा करना चाहते है। परिवादी का आरोप है कि सरपंच व उसका भाई आए दिन मुझको टॉर्चर कर रहे जिससे मेरा पविार परेशान है। इससे आहत होकर मैं ज्यादा बीमार हो गया हूं, अगर मेरी मौत हो गई तो सरपंच व सरपंच का भाई जिम्मेदार होगा। परिवादी ने सरपंच व उसके भाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।


