बीकानेर सं/ तांत्रिक ने युवती को पीटा, चिमटे से दागा, पड़ौस की महिला ने किया कारनामा

बीकानेर सं/ तांत्रिक ने युवती को पीटा, चिमटे से दागा, पड़ौस की महिला ने किया कारनामा

बीकानेर संभाग के सूरतगढ़ उपखंड के गांव 2 केएसआर में तांत्रिक महिलाओं के युवती पर भूतप्रेत का साया बताकर उससे लोहे की रॉड से मारपीट करने तथा गर्म चिमटे से दागने का मामला सामने आया है। इन तांत्रिक महिलाओं ने युवती की मां से इलाज के नाम पर पांच हजार रुपए भी ले लिए तथा युवती से बेरहमी से मारपीट भी की। बीच बचाव करने आई युवती की मां को धक्का देकर गिरा दिया तथा युवती की बहन से भी मारपीट की। घटना दस जून की है। इस संबंध में ग्यारह जून को मामला दर्ज हुआ है।

 

गांव दो केएसआर निवासी 19 वर्षीय युवती की काफी समय से तबीयत खराब रहने से परिजन परेशान थे। इस पर युवती की मां पारो देवी उसे घर के पास ही रहने वाली तांत्रिक महिला प्रवीणा और लाली देवी के पास उसे ले गई। तांत्रिक प्रवीणा ने इलाज करवाने के नाम पर पहले उससे पांच हजार रुपए लिए और फिर भूतप्रेत का साया बताकर इलाज के नाम पर युवती से बुरी तरह मारपीट करने लगी।

 

आरोपी प्रवीणा और लालीदेवी ने युवती के पीठ, मुंह, हाथ-पैर और घुटनों को गर्म चिमटे से दागा। युवती चीखी-चिल्लाई तो उसकी मां पारो देवी उसे बचाने आई, लेकिन तांत्रिक महिलाओं ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |