
जान की परवाह नहीं करने वाले डॉक्टर दंपत्ति को बीकानेर का सलाम





कोरोना कर्मवीर : ये हौसले और हुनर से जीत लेते हैं सबका दिल
– आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता
बीकानेर। वैश्विक संकट कोरोना ने सबकी जीवनचर्या को बदलकर रख दिया है। ऐसे में कुछ लोग हैं जो खुद से ज्यादा दूसरों की परवाह कर रहे हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच डॉक्टर मरीजों के लिए भगवान बन कर सामने आए हैं। कुछ तो अपनी निजी जिंदगी को दरकिनार कर सिर्फ और सिर्फ मरीजों की सेवा में ही जुटे हैं। ऐसे ही एक डॉक्टर दंपति हैं बीकानेर के डॉ बी.के.गुप्ता और डॉ. अंजली गुप्ता । वे बिना थके-बिना रूके सेवा में जुटे हुए हैं। पिछले काफी दिनों से यह घर भी नहीं गए है। सबकुछ छोड़कर पीबीएम में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे है। ऐसे ही कोरोना योद्धाओं के दम पर कोरोना पर विजय का सपना देखा जा सकता है। इस चिकित्सक दंपत्ति के त्याग और समर्पण को हर कोई सराहा रहा है।
सलाम ! पूरी रात लैब में रहती हैं विभागध्यक्ष डॉ. अंजली गुप्ता
कोरोना वायरस को तलाशकर सामने लाने के लिए माइक्रोबायलोजी विभागध्यक्ष खुद सुबह-शाम, दिन-रात, हर पल लैब में बाकी लोगों के साथ मौजूद रहती है। डर के इस दौर में जांच टीम के मुखिया डॉ. अंजलीअभी तक बगैर छुट्टी, दिन-रात परतें खंगाल रही है। जिनके बारे में लोग बहुत कम जानते है। लैब में इन दिनों 850 करीबन जांचें कर रहे है। सिर्फ बीकानेर ही नहीं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर से संक्रमण की आशंका वाले लोगों के सैंपल यहां लाकर जांचे जा रहे है। यह योद्धा पर्दे के पीछे यानी लैब में जांच करने वालो में से एक है। यह वीर योद्धा कभी नजर नहीं आने वाले है। डॉ. अंजली से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि चिकित्सक का काम होता है मानव जीवन को बचाना, हम हमारा फर्ज अदा कर रहे है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है बस सजग, सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
सैल्यूट! डॉ. बी.के.गुप्ता बखूबी से निभा रहे अपना फर्ज, जान तक की परवाह नहीं
अदृश्य वायरस के डर से दुनिया घरों में दुब हुई है, लेकिन डॉ. बी.के.गुप्ता अपना फर्ज बखूबी से निभा रहे और मानव जीवन को बचाने में अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे हैं। पूरे उत्साह के साथ मरीजों की सेवा में लगे डॉ. गुप्ता यह संदेश दे रहे हैं कि सेवा ही परम कर्तव्य है।
गुप्ता से हुई बातचीत में बताया कि बीमारियां आती है, जाती है, सब बदलता रहता है, इसलिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। बस जरूरत है समय के साथ बदलने की और जीवन के तौर-तरीकों में बदलाव करने की।
कोरोना कमांडोज़, शुक्रिया
वार्ड युनिट मेडिसिन प्रभारी बी.के.गुप्ता और डॉ. अंजली गुप्ता जो आपको बचाने के लिए अपनी जान पर खेल रहे हैं। लड़ रहे हैं कोरोना से। रात और दिन बिना थके, बिना रूके बी.के.गुप्ता और डॉ. अंजली गुप्ता निरन्तर कोरोना के खिलाफ जंग में एक वीर योद्धा की भांति डटे हुए है। उनका रणकौशल दर्शाता है कि वह इस रणक्षेत्र में विजश्री का वरण करेगा। आइए, उनका हौंसला बढ़ाए, उन्हें शुक्रिया कहें।

