
बीकानेर से खबर- सैल्समेन ने पैसा मांगे तो बदमाशों ने दिखाई पिस्तौल, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। हथियारों के दम पर दिनदहाडे डरा धमका कर पेट्रोल पंप पर सैल्समेन के साथ मारपीट करने और डीजल के पैसे नही देने का मामला सामने आया हैं। घटना हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी की हैं। जहां भादरा रोड़ पर टवेरा में सवार तीन बदमाशों ने पहले तो एसआर पैट्रोल पंप पर 2800 का डीजल भरवाया। जब सैल्समेन ने पैसे मांगे तो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर सैल्समैन को डराया और मारपीट कर भाग गए। लेकिन सैल्समैन ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस में इसकी सूचनी की तो गोगामेड़ी पुलिस ने कुछ ही देर में टवेरा सवार बदमाशों को दबोच लिया। हालांकि एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया, लेकिन उसके दो अन्य साथी पुलिस की गिरफ्त में आ गए है जिनसे पुछताछ जारी हैं। पुछताछ में अन्य कई वारदातों से पर्दा उठ सकता हैं। थाना प्रभारी सुरेश मील इस मामले की जांच कर रहे हैं।


