
बीकानेर : सैल्स मैनेजर ने दलाल के साथ सांठगांठ करके मालिक डूडी को लगाया चूना, मुकदमा दर्ज






– नयाशहर थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सैल्स मैनेजर ने दलाल के साथ सांठ-गांठ करके अपने ही मालिक को लाखों रूपए का चूना लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नयाशहर थाने में सैल्स मैनेजर सहित तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक रामचन्द्र कर रहे है।
परिवादी भगवानाराम डूडी पुत्र जेठाराम डूडी निवासी वैद्य मघाराम कॉलोनी ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह ड्यूनेक ऑटो मोबाइल के डायरेक्टर है। उनके यहां मनीष सारस्वत नामक व्यक्ति जो सैल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत था। मनीष ने दो दलालों के साथ सांठ-गांठ करके एक टाटा की गाड़ी को खुर्दबुर्द कर दी और फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी व विश्वासघात किया।
इस मामले को लेकर नयाशहर पुलिस ने आरोपी सैल्स मैनेजर मनीष सारस्वत व देवराज मांझू व मुकेश मांझू निवासी फतेहबाद हरियाणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 460, 471, 408, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


