
बीकानेर/ सफाई कर्मचारियों ने निगम में दिया धरना, आयुक्त ने किया आश्वास्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शुक्रवार को नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगो को लेकर धरना दिया और प्रदर्शन किया। 10 सूत्री मांगो को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पहले तो धरना दिया। जिसके बाद प्रदर्शन कर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। आयुक्त से वार्ता के दौरान आयुक्त ने आश्वास्त किया कि आपकी सभी मांगो पर जानकारी लेकर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कर्मचारी नेता शिवलाल तेजी,रतनलाल चांवरिया,गजराज चांवरिया,गणेश चन्देलिया,राहुल जादूसंगत,राहुल धवल,रमेश सियोता,चन्द्रकांत घारू,सन्नी भाटिया,शिवचरण बारासा,अर्जुन चन्देलिया,रौनक घारू,सुनील चांवरिया,कपिल जैदिया,अमित तेजी,सुभाष तेजी,विक्रम लौहरा,शिवशंकर चांवरिया,राकेश गुजराती आदि शामिल थे।


